Sunday, 9 February 2020

बुर्जुआ दक्षिणपंथ को किनारे लगाते हुए, स्वतंत्र वाम-ध्रुव का निर्माण करो!

दिल्ली विधानसभा के हालिया चुनाव में लेफ्ट काडरों ने बुर्जुआ दक्षिणपंथी आम आदमी पार्टी के लिए वोट दिया. यह शर्मनाक स्थिति स्तालिनवादी नेताओं की उस मेंशेविक नीति से पैदा हुई है जिसे दशकों-दशक लागू करते उन्होंने युवा काडरों और मज़दूरों को बुर्जुआ दक्षिणपंथी पार्टियन, नेताओं, मोर्चों के पीछे बांधे रखा है!
वर्कर्स सोशलिस्ट पार्टी बुर्जुआ दक्षिणपंथ से पूर्णतया सम्बन्ध विच्छेद करने और उसे किनारे लगाने के लिए स्वतंत्र वाम-ध्रुव के निर्माण के लिए आह्वान करती है!

देखें वीडियो: 

No comments:

Post a Comment