Thursday, 20 February 2020

अमित शाह से आशीर्वाद लेने पहुंचा केजरीवाल!


विधानसभा चुनाव में, आम आदमी पार्टी की विजय और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद, अरविन्द केजरीवाल पहले स्वर्ग के देवता हनुमान और फिर धरती के देवता अमित शाह से आशीर्वाद लेने पहुंचा!
बुर्जुआ दक्षिणपंथ की इस अनंत अवसरवादी पार्टी AAP  को सत्ता में पहुंचने में स्तालिनवादी वाम के नेताओं ने विशिष्ट भूमिका अदा की है. सर्वहारा, युवाओं को बुर्जुआ दक्षिणपंथ की कांग्रेस और AAP जैसी पार्टियों के पीछे बांधते हुए इन नेताओं ने वाम शिविर को ध्वस्त कर दिया है!

   

No comments:

Post a Comment